1.किस भारतीय विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय स्तर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी वर्ष 2014 के लिए प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार जीता गया है?
(1)पंजाब विश्वविद्यालय
(2)दिल्ली विश्वविद्यालय
(3)बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(4)कानपूर विश्वविद्यालय
(5)अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय
2. विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को किसने हराकर सातवीं बार सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस खिताब जीत लिया है?
(1)एंडी मर्रे
(2)राफेल नडाल
(3)विल्फ्रिड सोंगा
(4)रोजर फेडरर
3. किस खेल में बेंगलुरु बुल्स को हराकर यू मुम्बा ने स्टार स्पोर्ट्स में सीजन 2 का ख़िताब जीत लिया है?
(1)फूटबाल
(2)कब्बडी
(3)टेनिस
(4)बैडमिंटन
(5)गोल्फ
4. कहा की युवा प्रतिभाशाली गोल्फ खिलाडी अदिति अशोक ने इतिहास रचते हुए लेडीज ब्रिटिश एमैच्योर स्ट्रोक-प्ले चैंपियनशिप जीत ली?
(1)श्री लंका
(2)पाकिस्तान
(3)भारत
(4)बांग्लादेश
(5)इनमें से कोई नहीं
5.कौन सी बैंक पूर्ण अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में आपरेशन शुरू करने के लिए भारत में पहली माइक्रो-फाइनेंस कंपनी बन गई है?
(1)रिश्ता बैंक
(2)बंधन बैंक
(3)आईडीएफसी
(4)यूटीआई
(5)मुथूट फाइनेंस
6. प्रोफेसर अमिताभ मट्टू को किस राज्य का मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सलाहकार नियुक्त किया गया है?
(1)जम्मू कश्मीर
(2)गुजरात
(3)श्री लंका
(4)बांग्लादेश
(5)इनमें से कोई नहीं
7. भारत का कौन सा राज्य 'कृषि सौर नीति' पेश करने वाला पहला राज्य होगा जिसके तहत किसानों को सौर ऊर्जा उत्पादन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा?
(1)गुजरात
(2)महाराष्ट्र
(3)राजस्थान
(4)झारखंड
(5)इनमें से कोई नहीं
8. किस शहर में जल बोर्ड का पहला पनबिजली संयंत्र शुरू किया है?
(1)लखनऊ
(2)मुंबई
(3)दिल्ली
(4)अहमदाबाद
(5)तमिल नाडू
9.कौन सी सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है?
(1)राजस्थान सरकार
(2)गुजरात सरकार
(3)उत्तर प्रदेश सरकार
(4)केंद्र सरकार
(5)महाराष्ट्र सरकार
11. कहा के इतिहास में प्रथम बार महिलाओं को वोट करने का अधिकार मिला है?
(1)सयुंक्त अमीरात
(2)सऊदी अरब
(3)इराक
(4)ईरान
(5)इनमें से कोई नहीं
12.केरल सरकार ने विजहिनजाम बंदरगाह विकसित करने के लिए किस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(1)फ्यूचर ग्रुप
(2)अदानी समूह
(3)रिलायंस
(4)टाटा इंडस्ट्रीज
(5)इनमें से कोई नहीं
13.दिल्ली सरकार ने हाल ही में वाहनों को परमिट जारी करने से सम्बंधित कौन सी योजना की घोषणा की है?
(1)स्मार्ट योजना
(2)स्मार्ट टैक्सी
(3)सिटी टैक्सी
(4)परमिट योजना
(5)इनमें से कोई नहीं
14.हाल ही में किस एथलीट से स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया है?
(1)एल्वन अबेलेगेस
(2)एस्रेफ़ अपक
(3)नेविन यानित
(4)अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन
(5)अली काया
15.आर्थर मोरिस जिसका हाल ही में निधन हो गया है वे किस देश का क्रिकेटर थे?
(1)ओस्ट्रेलिया
(2)इंग्लैंड
(3)साउथ अफ्रीका
(4)वेस्टइंडीज
(5)इनमें से कोई नहीं
उत्तर
उत्तर
1.1
2. 4
3. 2
4.3
5.2
6. 1
7. 1
8. 3
9.4
11.2
12.2
13.3
14.4
15.1
2. 4
3. 2
4.3
5.2
6. 1
7. 1
8. 3
9.4
11.2
12.2
13.3
14.4
15.1
Post A Comment:
0 comments: