निर्देश (1 – 6): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
दस व्यक्ति जॉन, कृष, लीओन, मेनन, नाथन, पोलाक,क्वीन, रिक्की, स्मिथ और ट्रेट दो पंक्तियों कुछ इस प्रकार बैठें हैं जिसमें प्रत्येक में पांच व्यक्ति हैं| 
पहली पंक्ति के व्यक्ति दक्षिण की ओर और दूसरी पंक्ति के व्यक्ति उत्तर की ओर देखते हैं| पहली पंक्ति का प्रत्येक व्यक्ति अन्य पंक्ति के व्यक्ति की ओर मुंह करके बैठता है| 
उनमें से सभी भिन्न सॉफ्ट ड्रिंक जैसे: स्प्राइट, स्लाइस, पेप्सी, माजा, फेंटा, मिरिंडा, लिम्का, 7up, निम्बूज़ और कोला पसंद करते हैं लेकिन इनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है| 
व्यक्ति जो फेंटा और मिरिंडा पसंद पसंद करते है वह एक दूसरे के सामने बैठते हैं| पोलाक जॉन जो स्प्राइट पसंद करता है के सामने बैठता है| एक जिसे स्लाइस पसंद है वह उसके सामने बैठता है जिसे 7up पसंद है| ट्रेट उत्तर की ओर मुंह करके नहीं बैठता है लेकिन वह क्वीन जिसे स्लाइस पसंद है के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है| कृष और लीओन के बीच केवल एक है| नाथन पंक्ति के एक अंत पर बैठता है और मिरिंडा पसंद करता है| एक जो 7up पसंद करता है वह मेनन जिसे कोला पसंद नहीं है के तत्काल दायें बैठता है| 
व्यक्ति जिन्हें क्रमशः पेप्सी और माजा पसंद हैं वह उत्तर की ओर नहीं देखते हैं| लीओन को लिम्का पसंद है| एक जो माजा पसंद करता है वह उस व्यक्ति के सामने बैठता है जो कृष के दायें से दूसरा है| स्मिथ कोला पसंद नहीं करता| नाथन उस व्यक्ति के सामने बैठता है जो पेप्सी पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरा है|

1.इनमें से कौन कोला पसंद करता है? 
(a) Ricky
(b) Tret
(c) Pollock
(d) Smith
(e) इनमें से कोई नहीं

2.निम्न में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठता है और दक्षिण की ओर मुंह किए हुए है?
(a) Menon, Nathan
(b) Smith, Leon
(c) Tret, Nathan
(d) Ricky, Tret
(e) इनमें से कोई नहीं 

3.मेनन और नाथन के बीच कितने व्यक्ति बैठते हैं? 
(a) One 
(b) Two
(c) Three
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमें से कोई नहीं 

4.कृष को निम्नलिखित में से कौन सी सॉफ्ट ड्रिंक पसंद है? 
(a) Fanta
(b) 7up
(c) Cola
(d) Maaza
(e) इनमें से कोई नहीं

5.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है/हैं?
(a) रिक्की कोला पसंद करता है और पंक्ति के एक अंत पर बैठता है|
(b) पोलाक क्वीन और उस व्यक्ति का का तत्काल पडोसी है जो फेंटा पसंद करता है| 
(c) एक जिसे लिम्का पसंद है वह उस व्यक्ति के तत्काल बाएं बैठता है जिसे मिरिंडा पसंद है|
(d) केवल a) और c) सत्य हैं 
(e) इनमें से कोई नहीं 

6.निम्न पांच में से चार एक निश्चित रूप में एक जैसे हैं और एक समूह बनाते हैं| वह कौन है जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) Ricky, Queen
(b) Nathan, Leon
(c) Menon, Krish
(d) Tret, Smith
(e) Smith, Leon

7.एक निश्चित कॉड में “RUN AND FAST” को “TA PA LA” और “FAST LOOK WIN” को “NA PA SA ” और “WIN GO TROPHY” को “FA KA NA” के रूप में लिखा जाता है, उस कॉड में “RUN GO TROPHY” को क्या कॉड दिया जायेगा?
(1)TA FA KA  
(2)LA FA KA  
(3)TA FA LA
(4)Either (a) or (b)  
(5)इनमें से कोई नहीं

8.एक चित्र की ओर इशारा करते हुए स्नेह ने कहा कि वह मेरी दादी के पुत्र के पुत्र के भाई के पिता हैं| स्नेह का उस चित्र वाले व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
(1)पिता 
(2)अंकल  
(3)पिता या अंकल  
(4)निर्धारित नहीं किया जा सकता   
(5)इनमें से कोई नहीं

9. 23 प्रतिभागियों की एक पंक्ति में अनिल बाएं ओर से 9वें स्थान पर है और अनिल और सुनील के बीच का अंतर 4 स्थान का है| अनिल राज जो दाएं से 10 वें स्थान पर है से 5 स्थान बाएं है| सुनील की स्थिति ज्ञात करें?  
(1)14वें से बाएं   
(2)5वें से दाएं  
(3)5वें से बाएं   
(4)20वे दाएं   
(5)इनमें से कोई नहीं

10.एक घड़ी में 4.30 बजते हैं यदि उसकी मिनट की सुईं पूर्व की ओर होती है, घंटे की सुईं की दिशा में होगी ज्ञात करें?
(1)उत्तर  
(2)उतार-पश्चिम  
(3)दक्षिण-पूर्व 
(4)उत्तर-पूर्व  
(5)इनमें से कोई नहीं


उत्तर

1.(a)
2.(d)
3.(c)
4.(b)
5.(d)
6.(e)
7.(d)
8.(c)
9.(d)
10.(d)

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments: