SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज
1. यदि किसी समचतुर्भुज के विकर्ण 24 cm और 10 cm है, तो इसका परिमाप क्या होगा :
(a) 42 cm
(a) 42 cm
(b) 64 cm
(c) 56 cm
(d) 52 cm
(a) 7/8
(b) 1/3
(c) 2/3
(d) 1/2
3. वार्षिक परीक्षा में कक्षा IX के छात्रों के गणित के अंको का औसत 74 है l सेक्शन A के छत्रों का औसत 77.5 है और सेक्शन B के छात्रों का औसत 70 है l सेक्शन A और B में छत्रों के संख्या का अनुपात है :
(a) 5 : 6
(b) 7 : 7
(c) 8 : 7
(d) 6 : 7
4. एक पहिया का व्यास 98 सेमी है l 1540 मी. की दुरी तय करने के लिए उसे कितने चक्कर लगाने होंगे :
(a) 400
(b) 600
(c) 500
(d) 1000
5. कोई कार्य 20 औरतों द्वारा 16 दिन में पूरा किया जा सकता है l यही कार्य 17 आदमियों द्वारा 16 दिनों में पूरा किया जाता है l आदमी और औरत की कार्य क्षमता का अनुपात है :
(a) 2 : 4
(b) 4 : 3
(c) 2 : 3
(d) 3 : 6
6. एक पहाड़ और टावर एक ही तल पर स्थित है l पहाड़ की छोटी से टावर के तल काउन्नयन कोण 60 डिग्री है और टावर के शीर्ष से पहाड़ के तल का उन्नयन 30 डिग्री है l यदि मीनार की ऊंचाई 50 मी. है l पहाड़ की ऊंचाई ज्ञात करें :
(a) 120m
(b) 150m
(c) 175
(d) 200 m
7. राहिल ने घर से बाज़ार जाने के लिए एक बस पकड़ी, जिससे उसने 40 किमी/घंटे की गति से यात्रा की l जबकि वह 4 किमी/घंटा की दर से वापिस आया, तभी उसे पता चला की वह लेट हो गया है और उसने शेष दुरी को 30 किमी/घंटे की गेट से साइकिल से पूरा किया l उसके औसत गति ज्ञात करें :
(a) 6.5 kmph
(b)12.0 kmph
(c)28.5 kmph
(d) इनमें से कोई है l
8. X,Y और Z मिलकर 9 दिनों में 1620 कमाते है l X और Z 5 दिने में 600 रु. कमाते है l Y और Z, 7 दिन में 910 रु. कमाते है l Z प्रति दिन कितने रु. कमाता है :
(a) 20 Rs.
(b) 30 Rs.
(c) 70 Rs.
(d) 40 Rs.
9. एक आयताकार पार्क की लंबाई को आधा कर दिया जाता है और इसकी चौड़ाई को तीन गुना है, तो इस आयात के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत का बदलाव आएगा ?
(a) 20% की वृद्धि होगी
(b) 20 % की कमी होगी
(c) 50 % की कमी होगी
(d) 50% की वृद्धि होगी
10. (3.82 *3.82 −1.22*1.22 )/ (3.8−1.2) का मूल्यांकन करें :
(a) 2.5
(b) 3.5
(c) 5
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. D
2. C
3. C
4. C
5. B
6. B
7. B
8. C
9. D
10. C
1. D
2. C
3. C
4. C
5. B
6. B
7. B
8. C
9. D
10. C
Post A Comment:
0 comments: