(1). कंप्यूटर को चलाने वाले कदम- दर -कदम अनुदेशों को........ कहते हैँ
1.प्रोटोकॉल 
2.प्रोग्राम
3.प्लानिंग 
4.प्रोग्रामिंग 
5.इनमें से कोई नहीं

(2).  ATM मशीन.........ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है?
1.जावा 
2.विंडोज 
3.आईओएस 
4.ओपन सोर्स 
5.इनमें से कोई नहीं

(3). एक  टैराबाइट  मेँ लगभग कितने गीगा बाइट होते हैँ
1.500
2.1000
3.1024
4.5000
5.इनमें से कोई नहीं 

(4). कंप्यूटर्स के मध्य डाटा का आदान प्रदान करने के नियम को......... कहते हैँ
1.प्रोटोकॉल
2.शेयरिंग 
3.रूलर 
4.FIP
5.इनमें से कोई नहीं

(5). सिस्टम के........ मेँ प्रोग्राम  या अनुदेश शामिल होते हैँ
1.हार्डवेयर 
2.मॉडेम 
3. साफ्टवेयर
4.सीपीयू 
5.इनमें से कोई नहीं

(6). ......सबसे  कॉमन प्रकार की स्टोरेज युक्तियां  है 
1.मैग्नेटिक 
2.आॅप्टिकल
3.होलोग्राफ़िक 
4.सेमी कंडक्टर 
5.इनमें से कोई नहीं

(7). डाटा को लॉजिकल सिक्वेंस मेँ एरेंज करने को.......कहा जाता है
1.साॅर्टिग
2.एडिटिंग
3.सेटिंग 
4.अलाइन 
5.इनमें से कोई नहीं 

(8). टेलीफोन नंबर ,जन्म तिथि ,ग्राहक का नाम...... के उदाहरण है 
1.पते 
2.पंजीकरण 
3.सूचना  
4.डाटा
5.इनमें से कोई नहीं

(9). कंप्यूटर इंटेंसिव प्रॉब्लम........ पर रन होती है
1.मिनी कंप्यूटर 
2.माइक्रो कंप्यूटर 
3.सुपर कंप्यूटर
4.मेंनफ्रेम
5.इनमें से कोई नहीं 

(10). फायरवाल का प्रमुख फंक्शन कौन सा है? 
1.मानिटरिंग
2.डाटा शेयरिंग 
3.प्रोटोकॉल औथोरायिज़ेशन 
4.फाइंडिंग वायरस 
5.इनमें से कोई नहीं 

(11). हाथ के बदले कंप्यूटर द्वारा संचालित उपकरणों से सर्जन ऑपरेशन कर सकते हैँ। यह तकनीक कहलाती है।
1.मेकाट्रोनिक्स 
2.इन्फ्राटेक्नोलॉजी 
3रोबोटिक्स
4.रिमोट एक्सेस टेक्नोलॉजी 
5..इनमें से कोई नहीं

(12). सबसे पहला माइक्रो कंप्यूटर था । 
1.पदम 
2.परम 
3.अल्ट्रा 
4.अल्टेयर-8800
5..इनमें से कोई नहीं

(13). कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी काम नहीँ है
1.काॅपी पेस्ट
2.गेम खेलना 
3.इन्टरनेट 
4.पेंट 
5.इनमें से कोई नहीं 

(14). आपके कंप्यूटर मेँ बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैँ
1.RAM
2.ROM
3.HDD
4.FDD
5..इनमें से कोई नहीं

(15). एप्लीकेशन से कॉपी किया गया डाटा........मेँ स्टोर किया जाता है 
1.मदरबोर्ड 
2.सीपीयू 
3. क्लिपबोर्ड
4.स्टोरेज यूनिट 
5..इनमें से कोई नहीं

(16). इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय किसको जाता है
1.चार्ल्स बेबेज 
2.जे. एस. किल्बी
3.लेरी पेज 
4.क्रिस हेनरी 
5.इनमें से कोई नहीं

(17).मदरबोर्ड के  उपकरणों के बीच सूचना........  के माध्यम से  ट्रेवल  करती है 
1.वायर 
2.पोर्ट 
3.बसेज
4.अडैप्टर 
5.इनमें से कोई नहीं

(18). कंप्यूटर के इलेक्ट्रानिक घटक किस सप्लाई पर कार्य करते है
1.+-7 volt
2.+-5 volt
3.+-10 volt
4.+-15 volt
5.इनमें से कोई नहीं

(19). फोरट्रॉन, एल्गोल, पास्कल आदि भाषाओं को सिखाने के लिए "नीव का पत्थर" कहा जाता है 
1.HLL
2.Assembly Language
3.Machine Language
4.बेसिक को
5.इनमें से कोई नहीं

(20).ई - गवर्नेस ओर  वीडियो कॉंफ्रेंसिंग शुरु करने वाला प्रथम राज्य  है 
1.आंध्र प्रदेश
2.राजस्थान 
3.गुजरात 
4.दिल्ली 
5.तमिल नाडू 

धन्यवाद फेसबुक 2020

उत्तर 
(1).2
(2). 4 
(3).3
(4).1
(5).3
(6).2
(7).1
(8).4
(9).4 
(10).1
(11).3
(12). 4
(13). 1
(14).2
(15).3
(16). 2
(17).3
(18).2
(19).4
(20). 1

Post A Comment:

0 comments: