डेली करेंट अफेयर्स 8 जुलाई 20 15
1.मनरेगा दुनिया का सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्य्रकम: विश्व बैंक
i.विश्व बैंक का कहना है कि भारत के ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्य्रकम (मनरेगा) को दुनिया का सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्य्रकम आंका गया है। यह कार्य्रकम देश की लगभग 15 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक सुरक्षा दायरा उपलब्ध कराता है।
ii.विश्व बैंक ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ सोशल सेफ्टी नेट्स 2015′ में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार,’ दुनिया के सभी पांच सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा दायरा कार्य्रकम मध्य आय वर्ग वाले देशों (चीन, भारत, दक्षिण अ्रफीका व इथोपिया) में चल रहे हैं,
iii. मनरेगा देश की जनसंख्या के 15 प्रतिशत हिस्से या 18.2 करोड़ लोगों को लाभान्वित करता है। वहीं भारत के मध्याह्न भोजन योजना को सबसे बड़ा स्कूल भोजन कार्यक्रम माना गया है।
2.भारत और उज़्बेकिस्तान ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और उज़्बेकिस्तान ने दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए तीन समझौतों पर ताशकंद में हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इन समझौतों पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज़्बेकिस्तान की दो दिवसीय (6-7 जुलाई 2015) यात्रा के दौरान किए गए हैं|
iii.तीन प्रमुख समझौते इस प्रकार हैं:-
• पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर अंतरसरकारी समझौता.
• दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के मध्य सहयोग पर प्रोटोकॉल से संबंधित समझौता.
• वर्ष 2015-17 के लिए सांस्कृतिक सहयोग के अंतरसरकारी कार्यक्रम पर समझौता.
3.BRICS फॉरेक्स रिजर्व पूल में भारत देगा 18 अरब डॉलर का योगदान
i.ब्रिक्स समूह के पांच देशों द्वारा बनाए जाने वाले 100 अरब डॉलर के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पूल में भारत 18 अरब डॉलर का योगदान देगा।
ii.ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने 100 अरब डॉलर वाले फॉरेक्स रिजर्व पूल की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
iii.इस पूल में 41 अरब डॉलर का योगदान अकेले चीन करेगा। भारत, ब्राजील और रूस तीनों 18-18 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। दक्षिण अफ्रीका इस पूल में 5 अरब डॉलर का योगदान देगा।
iv.यह फॉरेक्स रिजर्व पूल 30 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। ऑपरेशनल एग्रीमेंट के तहत पूल की कार्य प्रक्रिया पर ब्रिक्स सेंट्रल बैंक नजर रखेगा
v.ब्रिक्स बैंक का पहला प्रमुख भारत के केवी कामथ को बनाया गया है। दुनिया की कुल जीडीपी में ब्रिक्स देशों की भागीदारी 16 लाख करोड़ डॉलर की है और ब्रिक्स देशों की जनसंख्या कुल दुनिया की जनसंख्या का 40 फीसदी है।
4.राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड ने ‘पशु पोषण’ एप्लिकेशन का शुभारंभ किया
i.राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board, NDDB) ने किसानों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘पशु पोषण’ का शुभारंभ किया है|
ii.इसका उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर और भोजन की लागत में कटौती करके डेयरी किसानों की आय को बढ़ावा देना है| इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया
iii.यह एप्लीकेशन वेब और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. पशुपालकों को सिर्फ http://.naph.nddb.coop वेबसाइट पर जा कर अपना पंजीकरण करना है|
5.यूजीसी द्वारा देश भर के 19 कॉलेजों को विशेष धरोहर का दर्जा प्रदान किया गया
i.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश भर के 19 कॉलेजों को विशेष धरोहर का दर्जा प्रदान किया गया है| इनमें मुंबई का सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, पुणे का फर्ग्युसन कॉलेज तथा अन्य कॉलेज शामिल हैं|
ii.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इन सभी 19 कॉलेजों के सुधार और उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता को भी मंजूरी प्रदान की है|
19 धरोहर कॉलेजों की सूची
6.ICC ने दी विवादास्पद ‘मांकड़िंग ‘को मंजूरी
i.वनडे में नो बॉल और फ्री हिट के अलावा क्रिकेट में फील्डिंग के एक नियम को भी आईसीसी ने मंजूरी दे दी है।
ii. यह नियम है नैतिकता की दृष्टि से खारिज किए गए विवादास्पद ‘मांकड़िंग’ से आउट दिए जाने का नियम। जब कोई बोलर अपने रन-अप के दौरान गेंद फेंकेने से पहले नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश करता है तो उसे मांकड़िंग कहते हैं।
iii.यह नाम भारत के महान लेफ्ट आर्म स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर दिया गया है।
i.विश्व बैंक का कहना है कि भारत के ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्य्रकम (मनरेगा) को दुनिया का सबसे बड़ा लोक निर्माण कार्य्रकम आंका गया है। यह कार्य्रकम देश की लगभग 15 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक सुरक्षा दायरा उपलब्ध कराता है।
ii.विश्व बैंक ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ सोशल सेफ्टी नेट्स 2015′ में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार,’ दुनिया के सभी पांच सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा दायरा कार्य्रकम मध्य आय वर्ग वाले देशों (चीन, भारत, दक्षिण अ्रफीका व इथोपिया) में चल रहे हैं,
iii. मनरेगा देश की जनसंख्या के 15 प्रतिशत हिस्से या 18.2 करोड़ लोगों को लाभान्वित करता है। वहीं भारत के मध्याह्न भोजन योजना को सबसे बड़ा स्कूल भोजन कार्यक्रम माना गया है।
2.भारत और उज़्बेकिस्तान ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए तीन समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और उज़्बेकिस्तान ने दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए तीन समझौतों पर ताशकंद में हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इन समझौतों पर हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज़्बेकिस्तान की दो दिवसीय (6-7 जुलाई 2015) यात्रा के दौरान किए गए हैं|
iii.तीन प्रमुख समझौते इस प्रकार हैं:-
• पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर अंतरसरकारी समझौता.
• दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के मध्य सहयोग पर प्रोटोकॉल से संबंधित समझौता.
• वर्ष 2015-17 के लिए सांस्कृतिक सहयोग के अंतरसरकारी कार्यक्रम पर समझौता.
3.BRICS फॉरेक्स रिजर्व पूल में भारत देगा 18 अरब डॉलर का योगदान
i.ब्रिक्स समूह के पांच देशों द्वारा बनाए जाने वाले 100 अरब डॉलर के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पूल में भारत 18 अरब डॉलर का योगदान देगा।
ii.ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने 100 अरब डॉलर वाले फॉरेक्स रिजर्व पूल की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
iii.इस पूल में 41 अरब डॉलर का योगदान अकेले चीन करेगा। भारत, ब्राजील और रूस तीनों 18-18 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। दक्षिण अफ्रीका इस पूल में 5 अरब डॉलर का योगदान देगा।
iv.यह फॉरेक्स रिजर्व पूल 30 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। ऑपरेशनल एग्रीमेंट के तहत पूल की कार्य प्रक्रिया पर ब्रिक्स सेंट्रल बैंक नजर रखेगा
v.ब्रिक्स बैंक का पहला प्रमुख भारत के केवी कामथ को बनाया गया है। दुनिया की कुल जीडीपी में ब्रिक्स देशों की भागीदारी 16 लाख करोड़ डॉलर की है और ब्रिक्स देशों की जनसंख्या कुल दुनिया की जनसंख्या का 40 फीसदी है।
4.राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड ने ‘पशु पोषण’ एप्लिकेशन का शुभारंभ किया
i.राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board, NDDB) ने किसानों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘पशु पोषण’ का शुभारंभ किया है|
ii.इसका उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर और भोजन की लागत में कटौती करके डेयरी किसानों की आय को बढ़ावा देना है| इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया
iii.यह एप्लीकेशन वेब और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. पशुपालकों को सिर्फ http://.naph.nddb.coop वेबसाइट पर जा कर अपना पंजीकरण करना है|
5.यूजीसी द्वारा देश भर के 19 कॉलेजों को विशेष धरोहर का दर्जा प्रदान किया गया
i.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा देश भर के 19 कॉलेजों को विशेष धरोहर का दर्जा प्रदान किया गया है| इनमें मुंबई का सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, पुणे का फर्ग्युसन कॉलेज तथा अन्य कॉलेज शामिल हैं|
ii.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इन सभी 19 कॉलेजों के सुधार और उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता को भी मंजूरी प्रदान की है|
19 धरोहर कॉलेजों की सूची
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई (महाराष्ट्र),फर्ग्युसन कॉलेज, पुणे (महाराष्ट्र), हिस्लोप कॉलेज, नागपुर (महाराष्ट्र), मिदनापुर कॉलेज (पश्चिम बंगाल), सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), खालसा कॉलेज, अमृतसर (पंजाब), कन्या महाविद्यालय, जालंधर (पंजाब), सीएमएस कॉलेज, कोट्टायम (केरल), गवर्नमेंट ब्रेनन कॉलेज, थालास्सेरी (केरल), ओल्ड आगरा कॉलेज, आगरा (उत्तर प्रदेश), मेरठ कॉलेज, मेरठ (उत्तर प्रदेश), सेंट जोसेफ कॉलेज, तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), सेंट बीड कॉलेज, शिमला (हिमाचल प्रदेश), लंगट सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर (बिहार), यूनिवर्सिटी कॉलेज, मंगलोर (कर्नाटक), कॉटन कॉलेज, गुवाहाटी (असम), सरकार मेडिकल साइंस कॉलेज, जबलपुर (मध्य प्रदेश), गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज, जम्मू (जम्मू-कश्मीर), डीएवी कॉलेज, अंबाला (हरियाणा)
6.ICC ने दी विवादास्पद ‘मांकड़िंग ‘को मंजूरी
i.वनडे में नो बॉल और फ्री हिट के अलावा क्रिकेट में फील्डिंग के एक नियम को भी आईसीसी ने मंजूरी दे दी है।
ii. यह नियम है नैतिकता की दृष्टि से खारिज किए गए विवादास्पद ‘मांकड़िंग’ से आउट दिए जाने का नियम। जब कोई बोलर अपने रन-अप के दौरान गेंद फेंकेने से पहले नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश करता है तो उसे मांकड़िंग कहते हैं।
iii.यह नाम भारत के महान लेफ्ट आर्म स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: