डेली करेंट अफेयर्स अपडेट 7 जुलाई 2015

1..राजस्थान सरकार द्वारा जलयुक्त शिवार अभियान लागू करने की योजना
i.जुलाई 2015 के पहले सप्ताह में 2019 तक महारष्ट्र को सूखा-मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया महारष्ट्र सरकार का जलयुक्त शिवार अभियान चर्चे में रहा है|
ii.जलयुक्त शिवार अभियान महारष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस द्वारा मार्च 2015 में प्रारंभ की गयी एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य प्रति वर्ष 5000 गावों को पानी उपलब्ध करना तथा 2019 तक महारष्ट्र को सूखा-मुक्त राज्य बनाना है|


2.आईडीबीआई और मुद्रा बैंक के बीच समझौता
i.सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने छोटे उपक्रमों को दिए जाने वाले ऋणों के वित्तपोषण के लिए मुद्रा बैंक के साथ एक समझौता किया है। 
ii.बैंक सूक्ष्म उपक्रमों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर सूक्ष्म उपक्रमों को 10 लाख रूपए तक की ऋण सुविधा प्रदान करेगा।
iii.साथ ही मुद्रा बैंक ऋण पाने योग्य लोगों को स्वीकृत ऋणों के लिए आईडीबीआई बैंक को पुनर्वित्त सुविधा प्रदान करेगा। यह पुनर्वित्त योजना आईडीबीआई बैंक की सभी शाखाओं के लिए लागू होगी।

3.एआईआईबी प्रमुख के लिए चीन ने घोषित किया उम्मीदवार
i.चीन सरकार ने औपचारिक तौर पर जिन लीकुन का नाम 100 अरब डॉलर के एआईआईबी के अगले प्रमुख के तौर पर पेश किया है। इससे पूर्व में वह चीन के वित्त मंत्री, एशियाई विकास बैंक के वाइस प्रेसीडेंट और चाइना इंटरनेशनल कैपिटल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बोर्ड चेयरमैन रह चुके हैं। 
ii.जिन वर्तमान में एआईआईबी की स्थापना के लिए अंतरिम बहुपक्षीय सचिवालय में महासचिव के रूप में सेवा दे रहे हैं। 
iii.चीन, भारत और रूस बैंक में तीन सबसे बड़े हिस्सेदार हैं। चीन की हिस्सेदारी 30.34 फीसद है। जबकि बैंक में भारत का हिस्सा 8.52 फीसद और रूस का 6.66 फीसद है। भारत के पास 7.5 फीसद और रूस के पास 5.92 फीसद वोटिंग राइट्स हैं।

भारतीय कोस्ट गार्ड में शामिल हुई 'रानी दुर्गावती' 
i.भारतीय कोस्ट गार्ड ने इनशोर पैट्रल वेसल (आईपीवी) 'रानी दुर्गावती' को सोमवार को विशाखापत्तनम में कमीशन दिलाई। आईसीजीएस रानी दुर्गावती हिदुंस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा तैयार की गईं पांच फास्ट पैट्रल वेसल में से तीसरी सीरीज़ है।

ii.इस वेसल को हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने डिजायन किया है। इसमें अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले नैविगेशनल कम्युनिकेशन सेंसर्स और अन्य उपकरण लगाए गए हैं। 
iii.ये वेसल 2720 KW वाले एमटीयू 4000 सीरीज के डीजल इंजन से प्रोपेल्ड है, जिसकी क्षमता 2100 RPM की है, जिससे इसकी अधिकतम गति 34 नॉट तक पहुंच जाती है। 
iv.वेसल का नाम 16 वीं सदी की बहादुर और स्वाभिमानी गोंड महारानी रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है।

5.वैक्सीनेशन: यूनीसेफ की रिपोर्ट पर सरकार ने बनाया पैनल
i.गर्भवती महिलाओं और नवजात के नियमित वैक्सीनेशन पर यूनीसेफ की रिपोर्ट के परिणामों को खारिज करने के बाद सरकार ने अब इस रिपोर्ट के तथ्यों की जांच के अंतर्गत मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है।
ii.इस समिति में स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास विभाग, कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी और नीति आयोग के सदस्य भी शामिल होंगे।

6.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति निलयम गार्डन में नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सिकंदराबाद स्थित बोलारम में राष्ट्रपति निलयम गार्डन में नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया|
ii.वाटिका (उद्यान) में लगे पौधे ग्रहों, राशियों और सितारों का प्रतिनिधित्व करते हैं| नक्षत्र वाटिका का लेआउट 0.91 एकड़ भूखंड पर वैदिक ज्योतिष के श्रीचक्र के अनुसार विभिन्न ज्यामितीय संयोजनों पर आधारित है|

7.उर्दू उपन्यासकार अब्दुल्ला हुसैन का निधन
i.पाकिस्तान के उर्दू उपन्यासकार अब्दुल्ला हुसैन का ब्लड कैंसर के कारण लाहौर में निधन हो गया है| वह 84 वर्ष के थे|
ii.उर्दू साहित्य में श्रेष्ठ कृतियों में गिनी जाने वाली ‘उदास नस्लें’ उनकी प्रमुख कृति है| इसके अलावा उनके प्रमुख उपन्यास-‘बाघ’ ‘नादार लोग’तथा लघु कहानियां ‘फरेब और नशेब’ है|
iii.अब्दुल्ला हुसैन को वर्ष 2015 का प्रधानमंत्री के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था|

8.मिताली राज 5000 रन बनाने वाली भारत की पहली तथा विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं
i.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 5029 रन पूरे किये हैं|
ii.इस रिकॉर्ड से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाली भारत की पहली तथा विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं| उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने महिला वनडे में 5000 रन पूरे किये थे|
iii.मिताली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में अपनी नाबाद 81 रन की पारी के दौरान हासिल की. मिताली 157 मैचों में 48.82 के औसत से कुल 5029 रन बना चुकीं हैं जिसमें 5 शतक तथा 37 अर्धशतक शामिल हैं|

Post A Comment:

0 comments: