डेली जी.के अपडेट 4 जुलाई 2015

1.गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मध्य प्रदेश 
i.गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मध्यप्रदेश में ‘वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे’ एक साथ सबसे अधिक लोगों के हाथ धोने से संबंधित बनाए गए रिकॉर्ड को मान्यता दे दी है।



ii.मध्यप्रदेश लोक सूचना विभाग ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में मान्यता संबंधी प्रमाणपत्र सौंपा गया है। iii.गिनीज बुक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पिछले साल मध्यप्रदेश के 51 जिलों में 13,196 स्थानों पर ‘वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे’ के दिन एक साथ 12 लाख 76 हजार 425 छात्रों ने हाथ धोकर रिकॉर्ड बनाया।
2.नासा ने मंगल ग्रह के लिए प्रोटोटाइप हवाई जहाज का सफल उड़ान परीक्षण किया
i.नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने 30 जून 2015 को यह घोषणा की कि उसने मंगल ग्रह के लिए प्रोटोटाइप हवाई जहाज प्रन्द्त्ल- डी विमान का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है|
ii.प्रन्द्त्ल-डी का अर्थ है मंगल ग्रह पर लैंड करने के लिए प्रारंभिक अनुसंधान एयरोडाईनामिक डिज़ाइन तैयार करना, इसे नासा के आर्मस्ट्रांग फ्लाइट रिसर्च सेंटर द्वारा तैयार किया गया है
iii.यह प्रन्द्त्ल-एम एयरक्राफ्ट का प्रोटोटाइप है, यह वर्ष 2020 से 2024 के बीच मंगल ग्रह पर लॉन्च किया जाने वाला पहला विमान होगा|


3.कमोडोर सीडी बालाजी ने वैमानिकी विकास एजेंसी के निदेशक का पदभार ग्रहण किया
i.कमोडोर सीडी बालाजी (सेवानिवृत्त) ने वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) और हल्के लड़ाकू विमान के कार्यक्रम निदेशक (एलसीए) का पदभार 3 जुलाई 2015 को ग्रहण किया|
ii.इस नियुक्ति से पहले, बालाजी एलसीए के नौसैनिक संस्करण के परियोजना निदेशक थे|
iii.वह विमान वाहक पोत विक्रांत तैयार करने में तीन वर्षों तक आईएनएएस 310 में एक हवाई अभियंता अधिकारी के रूप में कार्य किया|


4.राष्ट्रपति ने सीएच विद्यासागर की पुस्तक उनिकी की पहली प्रति प्राप्त की
i.भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हैदराबाद में तेलुगु पुस्तक उनिकी की पहली प्रति प्राप्त किया|
ii.उनिकी महाराष्ट्र के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव द्वारा लिखित निबंध का एक संग्रह है|
iii.इस पुस्तक में लेखक द्वारा लिखित जीवन और अनुभव से सम्बंधित लेखों,सम्पादकीय आदि जिनका समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया है का एक संकलन प्रस्तुत किया गया है|


5.बीएसएनएल की मोबाइल वॉलेट सेवा
i.सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए दो नई सेवाओं की पेशकश की है।
ii.यह सेवाएं हैं बीएसएनएल बज और स्‍पीडपे हैं| बीएसएनएल की इन दो नई सेवाओं को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लांच किया।
iii.बज के साथ बीएसएनएल इंटेरेक्टिव और आसानी से उपयोग होने वाली सेवाएं जैसे कंटेंट, न्‍यूज, कॉन्‍टेस्‍ट, सब्‍सक्रिप्‍शन पैक, कूपन और एडवरटाइजिंग उपलब्‍ध कराएगी।
iv.इस सर्विस के जरिये लोकेशन आधारित इंफोर्मेशन सर्विस सात भारतीय भाषाओं – हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, मलयालम, कन्‍नड़ और तेलुगु- भी उपलब्‍ध कराई जाएगी। बीएसएनएल बज प्रत्‍येक बीएसएनएल मोबाइल सिम कार्ड में समाहित रहेगी।


6.भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वाई के सभरवाल का निधन
i.भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश वाई के सभरवाल का निधन हो गया है| वे 73 वर्ष के थे| वर्ष 2014 में हुए ब्रेन स्ट्रोक के बाद से ही उनकी सेहत बिगड़ रही थी|
ii.न्यायमूर्ति सभरवाल ने मुख्य रूप से नागरिक और संवैधानिक मामलों में अभ्यास किया. उन्हें वर्ष 1986 में दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया तथा अप्रैल 1987 में स्थायी जज बनाया गया|
iii.वे वर्ष 1999 में बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने एवं 28 जनवरी 2000 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किये गये, इसी दिन उच्चतम न्यायालय की स्वर्ण जयंती भी मनायी गयी|


7.सौर ऊर्जा से संचालित विमान की उड़ान का नया विश्व रिकॉर्ड
i.सौर ऊर्जा से उड़ने वाले विमान “सोलर इम्पल्स-2” ने जो आजकल विश्व भ्रमण उड़ान पर है, बिना रुके और रास्ते में बिना ईंधन भरे लंबी उड़ान भरने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ii.सौर ऊर्जा से संचालित इस विमान के पायलट, स्विट्ज़रलैंड के आंद्रे बोर्शबर्ग ने ख़बर दी है कि उसने एक नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। उसने बिना रुके 80 घंटे उड़ान भरी है और 5663 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है।
iii."सोलर इम्पल्स-2” विमान ने अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) से 9 मार्च को विश्व भ्रमण उड़ान शुरू की थी। यह उड़ान इस साल अगस्त या सितंबर में अबू धाबी में ही सम्पन्न होने की उम्मीद है।

Post A Comment:

0 comments: